गाजियाबाद (उप्र)।
भारतीय सेवा संस्थान और यू.एस.एम. पत्रिका के तत्वावधान में साहित्यिक पत्रकारिता दिवस मनाया गया। प्रो. लल्लन प्रसाद की अध्यक्षता में इस समारोह में वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और संपादक उमाशंकर मिश्र की हीरक जयंती मनाते हुए ‘अमृतमहोत्सव अभिनंदन ग्रंथ’ का मंच पर उपस्थित विशिष्ट विद्वानों द्वारा लोकार्पण किया गया।
सभी महानुभावों द्वारा श्री मिश्र को शॉल, माला, कविता एवं मनोभावों द्वारा सम्मानित करते हुए जन्मदिन मनाया गया। आपको सम्मान-पत्र, धनराशि के साथ ही ‘अति विशिष्ट साहित्य साधक सम्मान-२०२५’ से सम्मानित किया गया। कवयित्री निशिराज की हिन्दी वंदना ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डॉ. राजेन्द्र मिलन, जे.के. गौड़, डॉ. कविता सिंह, मीना जैन और राजकुमार जैन आदि उपस्थित रहे। भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।