बैंकॉक (थाईलैंड)।
राजधानी बैंकाक में ‘अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मेलन’ में मंडला (मप्र) की लेखिका श्रीमती दीप्ति खरे को अंतरराष्ट्रीय योगदान हेतु ‘गौतम बुद्ध इंटरनेशनल अवॉर्ड २०२५’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक देशों के अंतराष्ट्रीय विद्वानों एवं प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।
यह आयोजन धराधाम इंटरनेशनल, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन, यूनाइटेड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं यूनाइटेड गिल्ट यू.के. के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समारोह में श्रीमती खरे को हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय देवनागरी सम्मान’ से सम्मानित किया गया, साथ ही ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई। श्रीमती खरे को विभिन्न साहित्यिक मंचों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।