कुल पृष्ठ दर्शन : 9

लेखिका रोचिका शर्मा सम्मानित

चेन्नई।

तेलुगु एवं हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार और ‘चंदा मामा’ पत्रिका के संपादक डॉ. बाल शौरी रेड्डी द्वारा स्थापित तमिलनाडु हिंदी अकादमी का २८ वां स्थापना दिवस चेन्नई स्थित ठक्कर बाप्पा विद्यालय में मनाते हुए महात्मा गाँधी की स्मृति में आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम डॉ. बाल शौरी रेड्डी स्मृति सम्मान लेखिका रोचिका शर्मा को बाल साहित्य लेखन हेतु दिया गया। इस सम्मान के लिए मित्रों और शुभचिंतकों ने शुभकामना व्यक्त की है।