कुल पृष्ठ दर्शन : 4

You are currently viewing …लो आया मौसम चुनाव का

…लो आया मौसम चुनाव का

डॉ. योगेन्द्र नाथ शुक्ल
इन्दौर (मध्यप्रदेश)
******************************

सारा देश बना इन दिनों रंगमंच,
नित नये चल रहे कौतुक सतत
पटाक्षेप भी हो पाता नहीं,
कि शुरू हो जाता नया नाटक
…लो आया मौसम चुनाव का!

प्रत्याशियों की अभिनय कला देख,
बड़े-बड़े कलाकार नेपथ्य में जा रहे
पल-पल में बदलते रंग देख उनके,
गिरगिट झाड़ियों में दुबक रहे
…लो आया मौसम चुनाव का!

कोई सड़क पर बना रहा चाय,
कोई ठेले पर पकौड़े तल रहा
कोई नारी की गोद से बच्चा उठा,
उसे गोद में बिठा, नाक पोंछ रहा
…लो आया मौसम चुनाव का!

मंचों पर हँस कर मिल रहे गले,
पर अंदर ही अंदर घात-प्रतिघात
झूठ की स्याही से लिखे घोषणा पत्रों को देख।
चौराहे पर लगे महापुरुषों के पुतले रो रहे,
…लो आया मौसम चुनाव का!!