कुल पृष्ठ दर्शन :

You are currently viewing वरिष्ठ कथाकार संतोष श्रीवास्तव द्वारा पुस्तकालय को पुस्तकें भेंट

वरिष्ठ कथाकार संतोष श्रीवास्तव द्वारा पुस्तकालय को पुस्तकें भेंट

भोपाल (मप्र)।

प्रसिद्ध कथाकार- लेखक संतोष श्रीवास्तव ने लघुकथा शोध केन्द्र समिति (भोपाल) के पुस्तकालय को अपनी समस्त प्रकाशित कृतियों का दान किया है, जिसमें उपन्यास, कहानी संकलन एवं कविता आदि की महत्वपूर्ण कृतियाँ शामिल हैं। यह शोध-उन्मुख एवं साहित्य-प्रेमी पाठकों के लिए अमूल्य स्रोत सिद्ध होंगी।
समिति की निदेशक श्रीमती कान्ता रॉय ने इस अवसर पर अभिव्यक्ति में कहा कि संतोष जी की ये कृतियाँ न केवल समकालीन साहित्य के विविध आयामों से अवगत कराती हैं, अपितु शोधार्थियों के लिए भी गहन अध्ययन का आधार प्रस्तुत करती हैं। यह पुस्तकालय अब एक समृद्ध साहित्यिक केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। शोधकर्ता, विद्यार्थी एवं साहित्यप्रेमी पाठक एक समृद्ध और विस्तृत साहित्यिक इतिहास तक सहज पहुँच पाएंगे।
इस दौरान संतोष श्रीवास्तव ने पुस्तकालय में अपनी कृतियों का अवलोकन करके समिति के प्रयत्न की सराहना की। आपने कहा कि, मैंने जो कुछ लिखा, वह अब शोध एवं सृजन की दिशा में उपयोगी सिद्ध हो, यह मुझमें अत्यंत संतोष और हर्ष का भाव उत्पन्न करता है।