प्रयागराज (उप्र)।
‘द फ्रैंडशिप फोरम ने’ २०२५ में साहित्यकार विजयलक्ष्मी विभा को २ सम्मान दिए हैं। निम्बार्क आश्रम में भारतीय सांस्कृतिक परिषद (प्रयागराज) द्वारा सांस्कृतिक उत्सव पुरुष स्व.पं. फूलचंद दुबे की तृतीय पुण्यतिथि पर समायोजित सम्मान समारोह में यह सम्मान दिए गए, जिसके लिए आपने परिषद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.शंभूनाथ त्रिपाठी के प्रति आभार जताया है।