कुल पृष्ठ दर्शन : 24

hindi-bhashaa

वसंत उत्सव पर हुई काव्य गोष्ठी

जबलपुर (मप्र)।

साहित्यिक संस्था काव्यकृति की वसंत उत्सव पर आधारित काव्य गोष्ठी कचनार सिटी (विजय नगर) में संस्था के संस्थापक और संयोजक विवेक शैलार द्वारा आयोजित की गई। इसमें शानदार रचनाओं की प्रस्तुति से वसंत उत्स्व मनाया गया।

अध्यक्षता मदन श्रीवास्तव (ग़ज़लकार) ने की, जबकि मुख्य अतिथि कवि संगम त्रिपाठी (प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी महासभा के संस्थापक), विशिष्ट अतिथि गणेश श्रीवास्तव और सारस्वत अतिथि कवि राजेंद्र सिंह ठाकुर व उद्घोषक अखिलेश खरे अखिल रहे। इसमें प्रतिष्ठित कवियों और मातृ शक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सरस्वती वंदना श्रीमती अर्चना द्विवेदी गुदालु ने प्रस्तुत की। श्रीमती प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, श्रीमती कृष्णा राजपूत, श्रीमती मीना भट्ट, भावना दीक्षित और प्रीति नामदेव भूमिजा ने अपनी कविता से समां बांध दिया। कवि प्रदीप बकौड़े, अमर सिंह वर्मा व सुशील जैन आदि की कविताओं ने भी मंच को ऊँचाई दी।