कुल पृष्ठ दर्शन : 5

वागीश्वरी पुरस्कार-२०२५ हेतु आकाश माथुर चयनित

भोपाल (मप्र)।

मप्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन का प्रतिष्ठित वागीश्वरी पुरस्कार-२०२५ के लिए उपन्यास विधा में आकाश माथुर (सीहोर) को उपन्यास ‘उमेदा-एक योद्धा नर्तकी’ (शिवना प्रकाशन) के लिए दिया जाएगा।
हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पलाश सुरजन ने बताया कि इसी अगस्त माह में पहले रामदरश मिश्र न्यास का ‘शताब्दी सृजन सम्मान’, फिर वनमाली कथा में उत्कृष्ट कहानी ‘बहुरूपिया’ का प्रकाशन और अब सम्मेलन का अत्यंत प्रतिष्ठित ‘वागीश्वरी पुरस्कार’ आकाश को मिलना बेहद प्रसन्नतादायी है।