अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************
वसंत पंचमी विशेष…
‘सरस्वती’,
वासंती मधुमास
पूजन सविधि करें,
अरुणिम ज्ञान
कृपा।
‘सरस्वती’,
माँ शारदे
मिटा त्रिविध पाप,
जीवन हो
सदाचार।
‘सरस्वती’,
हरो मोह
हंसवाहिनी ज्ञान दो,
शुभ वेद
साधना।
‘सरस्वती’,
साधना करें
बनो ज्ञान कवच,
समर अज्ञान
यश।
‘सरस्वती’,
हो विजय
सुपथ मान मिले,
अन्धकार मिटे
वीणावादिनी।
‘सरस्वती’,
ज्ञान देना
कला चतुर्दश वाहिनी,
नवरस आपसे
हंसवाहिनी।
‘सरस्वती’,
संगीत स्वर,
गुण ध्वनि रीति,
कर शुभ
ब्रह्माणी।
‘सरस्वती’,
बाधाएं मिटाओ
रचूँ सुयश परमार्थ,
विद्या रत्न
अक्षय।
‘सरस्वती’,
आलोकित करो
दो प्रकाश पुरुषार्थ,
बढ़े ज्ञान
संस्कार।
‘सरस्वती’,
मिटाओ पतझड़
लोभ मोह छुड़ाओ।
संस्कृति रक्त,
मानवता॥