भोपाल (मप्र)।
सुपरिचित साहित्यकार आलोचक विजय कुमार (मुम्बई) को आचार्य धनंजय वर्मा आलोचना सम्मान-२०२५ कुलपति संतोष चौबे और ख्यात साहित्यकार राजेश जोशी ने दिया।
दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि के राज सभागार में आयोजित इस समारोह में किया गया। इस अवसर पर अतिथि लीलाधर मंडलोई, मुकेश वर्मा और डॉ. रेखा कस्तवार भी उपस्थित रहे।