कुल पृष्ठ दर्शन : 74

विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय काव्य लेखन प्रतियोगिता

कल्याण (महाराष्ट्र)।

के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय (कल्याण) द्वारा ‘हिन्दी महोत्सव २०२५’ के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए १७ सितम्बर तक गूगल आवेदन से अपनी २ कविता भेज सकते हैं।
संयोजक डॉ. मनीष कुमार मिश्रा के अनुसार विद्यार्थियों की रचनात्मकता को वैश्विक मंच देने हेतु इसमें स्नातक, परास्नातक और शोध कार्यों से जुड़े छात्र पूरी दुनिया से (https://docs.google.com/forms/d/19FOQ0bVG6MnX3CjBXGY1u_SM4YpN33-Kewzro5zMeeU/viewfom)
शामिल हो सकते हैं। कविता का विषय ‘भारत देश’ है, जो यूनिकोड (मंगल) में १२ फ़ॉन्ट आकार में लिखकर कविता की वर्ड फाइल गूगल फार्म में जोड़नी है।
आपने बताया कि प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र उनकी ई-मेल पर भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए वाट्सअप समूह
(https://chat.whatsapp.com/Cq62ule5135JlEVT9Rd1iy?mode=ems_copy_t) से जुड़ सकते हैं।