डीग (राजस्थान)।
श्री हिन्दी पुस्तकालय समिति (डीग) द्वारा विभिन्न विधाओं में पुरस्कार के लिए प्रविष्टि चाही गई हैं। हिन्दी भाषा के लिए यह आवेदन डाक से ११ अप्रैल तक भेजे जा सकते हैं।
समिति के सभापति मानसिंह यादव (९४१४७१४७९०) ने बताया, कि श्रीमती सरोज कुमारी केदारनाथ माहेश्वरी हिन्दी भाषा व्यंग्य पुरस्कार (११ हजार ₹ एवं सम्मान) के लिए, श्री वल्लभ राम शर्मा पुरस्कार (११ हजार ₹ एवं सम्मान) के लिए, मुंशी केदारनाथ गुप्ता ‘हिन्दी भाषा हिन्दी कहानी पुरस्कार’ के लिए, रमेश चन्द पाराशर (पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर सेल टैक्स) ‘हिन्दी भाषा डायरी पुरस्कार’ (२ दिन की डायरी) के लिए, प्रोफेसर रामगोपाल गुप्ता भाषा संस्मरण पुरस्कार के लिए एवं डॉ. चन्द्रभान गुप्ता ‘हिन्दी काव्य पुरस्कार’ (केवल २ गीत)
आदि के लिए आवेदन करना है।
हर रचना के मूल्यांकन में मानवीय संवेदना, सामाजिक सरोकार, वैचारिकता, काव्यात्मकता और
भाषा-शैली को प्राथमिकता दी जाएगी।
आपके अनुसार १ साहित्यकार की अधिकतम ३ प्रविष्टियाँ ही स्वीकार्य हैं। यह प्रविष्टियाँ सभापति श्री हिन्दी पुस्तकालय समिति, डीग जिला डीग (राज.) पिन कोड-३२१२०३ पर ११ अप्रैल की सांय तक प्राप्त हो जानी चाहिए।