कुल पृष्ठ दर्शन : 40

विमोचन, चर्चा एवं संवाद कार्यक्रम २३ अगस्त को

भोपाल (मप्र)।

कृति ‘देव तुम्हारे लिए’ पर चर्चा एवं संवाद कार्यक्रम २३ अगस्त को नाईन मसाला रेस्तरां (भोपाल) में आयोजित किया जा रहा है। यह बेशकीमती कृति ‘प्रेमिल भावनाओं में पगी रचनाओं’ का एक खूबसूरत-सा गुलदस्ता है।
कार्यक्रम संयोजक एवं लेखिका डॉ. मीनू पांडेय ‘नयन’ ने बताया कि शाम ५ बजे इसकी महक में सराबोर होने के लिए सभी सादर आमंत्रित हैं। कृति पर विमर्श करने के लिए आमंत्रित साहित्य मनीषी सुरेश पटवा, गोकुल सोनी एवं मुजफ्फर इकबाल सिद्दीकी और प्रेक्षा सक्सेना हैं।