धनबाद (झारखंड)।
सृजन साहित्य मंच (धनबाद) के तत्वावधानमें सरायढेला में पुस्तक विमोचन और काव्य गोष्ठी का आयोजन सृजन साहित्य मंच की संस्थापिका डॉ. प्रमिलाश्री तिवारी व अध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच के राष्ट्रीय संस्थापक एवं के.सी. एन क्लब (मुम्बई) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य संजय सिंह ‘चंदन’ रहे।
मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना की। डॉ. प्रमिलाश्री तिवारी ने मुख्य अतिथि का अंग-वस्त्र से स्वागत किया। शुरूआत में सरस्वती वंदना डॉ. संगीता नाथ एवं प्रीति कर्ण ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रमिलाश्री तिवारी द्वारा संकलित साझा काव्य संकलन ‘महाकुंभ’ (संपादक डॉ. सुशीला) व ‘कुछ दोहे-कुछ मुक्तक’ (संपादक चेतन दुबे एवं सुनीता पांडेय ‘सुरभि’) का विमोचन ‘चंदन’ ने किया।
तत्पश्चात काव्य गोष्ठी हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. प्रमिलाश्री पांडेय ने की। सभी कवियों ने इसमें भक्ति और भारत-पाक युद्ध ‘आपरेशन सिंदूर’ पर एक से बढ़कर एक कविताओं की बौछार कर भारतीय सेना को जय हिन्द, सलाम करते हुए ओज से भर दिया। अतिथि ‘चंदन’ ने भी ओजपूर्ण शैली में ‘तोड़ो बंटवारे का समझौता, भारत को फिर करो अखंड’ कविता प्रस्तुत की। सभी कवियों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिनमें डॉ. संगीता नाथ, प्रीति कर्ण, स्नेह प्रभा पांडेय, सरिता पांडेय, रत्ना वर्मा ‘राज’ आदि रहे। प्रमिलाश्री तिवारी ने सबका आभार व्यक्त किया।