कुल पृष्ठ दर्शन : 8

You are currently viewing विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट ने किया डॉ. गुप्त ‘वीर’ को सम्मानित

विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट ने किया डॉ. गुप्त ‘वीर’ को सम्मानित

फतेहपुर (उप्र)।

विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट (नागरा) तथा माधवी फाउण्डेशन (लखनऊ) संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक मेला सभागार (बलरामपुर गार्डन, लखनऊ) में हुआ। इस अवसर पर फतेहपुर के साहित्यकार एवं समीक्षक डॉ. शैलेष गुप्त ‘वीर’ बतौर विशिष्ट अतिथि और वक्ता उपस्थित रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया।

इसमें विद्वानों ने ‘साहित्य में प्रकृति चित्रण एवं पर्यावरण चेतना’ पर विविध आयामों को लेकर वक्तव्य प्रस्तुत किए। ‘वीर’ ने ‘समकालीन दोहा काव्य में प्रकृति बोध एवं पर्यावरण चेतना’ विषय पर अपने शोध-पत्र के मुख्य अंश प्रस्तुत किए। उन्हें साहित्य भूषण डॉ. मिथिलेश दीक्षित द्वारा प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प‌द्मश्री डॉ. विद्या बिन्दु सिंह रहीं।