कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान घोषित, सम्मान समारोह २१ को

विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान घोषित, सम्मान समारोह २१ को

दिल्ली।

विख्यात साहित्यकार विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान घोषणा कर दी गई है। विष्णु प्रभाकर की याद में इस बार ३ युवा हस्तियों को विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान साहित्य के लिए दिया जाएगा।
विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल प्रभाकर ने बताया कि इसमें साहित्यकार अंजना गोस्वामी, डॉ. सिरी और संजना साइमन के नाम शामिल हैं। यह सम्मान विष्णु प्रभाकर की याद में उनकी जयंती पर २१ जून को नई दिल्ली में सन्निधि सभागार में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। इस बार साहित्य के अलावा अलग-अलग कार्यों के लिए डॉ. नरेंद्र रामभाई शास्त्री, पूनम माथुर, महेश भाई तथा वीना गांधी को सम्मानित किया जाएगा।
आपने बताया कि विष्णु प्रभाकर स्मृति राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान-२०२५ अर्पण समारोह की अध्यक्षता विश्वात हास्य कवि अशोक चक्रधर करेंगे। मुख्य अतिथि चर्चित अधिवक्ता वरुणा भंडारी गुगलानी होंगी।