बद्दी (हि.प्र.)।
नगर के लेखक और व्यंग्यकार डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’ का चयन ‘व्यंग्य भूषण श्री सम्मान २०२५’ के लिए किया गया है। के.बी. हिंदी न्यास (बदायू, उप्र) द्वारा २ नवम्बर को आर.के. इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘भारतीय’ को यह सम्मान दिया जाएगा।
डॉ. मोहन की इस उपलब्धि पर सभी मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है। विदित हो कि इनकी जन्म स्थली कटनी (मप्र) है और हिमाचल प्रदेश में निवासरत ‘भारतीय’ की २ पुस्तक (उजाले की ओर, नेता एक-रूप अनेक) प्रकाशित है, व तीसरी ‘ज़िंदगी आज और कल’ प्रकाशन में है। आप व्यंग्य लेख, क्षणिका और हाइकू पर १९८२ से कलम चला रहे हैं।