भोपाल (मप्र)।
तार सप्तक के पुरौधा हरिनारायण व्यास की स्मृति में व्याख्यान एवं रचनापाठ कार्यक्रम शाजापुर में ३ मई की सायं ७ बजे रखा गया है। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विद्या शंकर विभूति करेंगे, और व्याख्यान साहित्यकार जीवन प्रकाश आर्य (उज्जैन) देंगे।
हिन्दी साहित्य अकादमी, मप्र द्वारा आयोजित इस व्याख्यान एवं रचनापाठ में निदेशक डॉ. विकास दवे ने सभी को सादर साग्रह आमंत्रित किया है। यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार शहीद पार्क के पास (एबी रोड) में होगा। आपने बताया कि, संयोजक जॉय शर्मा के संयोजन में इस अवसर पर आमंत्रित रचनाकार राम मनावत, राजेश अजनबी, भोले नेमा ‘चंचल’ और सौ. कविता पुण्ताम्बेकर आदि का रचना पाठ होगा।