कुल पृष्ठ दर्शन : 32

You are currently viewing ‘शताब्दी सम्मान-२०२४’ से संतोष चौबे व विश्वनाथ तिवारी अलंकृत

‘शताब्दी सम्मान-२०२४’ से संतोष चौबे व विश्वनाथ तिवारी अलंकृत

इंदौर (मप्र)।

देश की प्राचीनतम संस्था श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति, इंदौर का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ‘शताब्दी सम्मान-२०२४’ संतोष चौबे (वरिष्ठ कवि–कथाकार एवं कुलाधिपति) और प्रख्यात साहित्यकार तथा साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी को दिया गया। इंदौर में गरिमापूर्ण समारोह में १ लाख रुपए सम्मान निधि, मान-पत्र, शॉल और श्रीफल मुख्य अतिथि माधव कौशिक (अध्यक्ष- साहित्य अकादमी, दिल्ली) ने यह भेंट किया।
समिति के सभापति व वरिष्ठ साहित्यकार सत्यनारायण सत्तन, सांसद शंकर लालवानी व समिति के प्रधानमंत्री अरविंद जवलेकर ने द्वारा यह भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ. जवाहर कर्नावट व सुश्री ज्योति रघुवंशी ने भी शॉल अर्पण कर श्री चौबे को बधाई दी।