कुल पृष्ठ दर्शन : 133

You are currently viewing शिक्षा अध्ययनशाला में मनाया ‘हिंदी दिवस’

शिक्षा अध्ययनशाला में मनाया ‘हिंदी दिवस’

इंदौर (मप्र)।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की शिक्षा अध्ययनशाला में ‘हिंदी दिवस’ के शुभ अवसर पर कार्यक्रम किया गया। इसमें विभाग के अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा कई साहित्यिक गतिविधियों में प्रतिभागी के रूप में भाग लिया गया।

तक्षशिला परिसर स्थित इस शाला में उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश भार्गव (भाषा अध्ययनशाला) और कार्यक्रम के अध्यक्ष विभागाध्यक्ष प्रो. लक्ष्मण शिंदे रहे। कार्यक्रम संचालक डॉ. राघवेंद्र कुमार हुरमाडे, प्राध्यापकगण डॉ. मधुलिका वर्मा, प्रो. अवतार जीत सिंह व डॉ. दीपमाला सोनी आदि भी उपस्थित रहे।