कुल पृष्ठ दर्शन : 21

You are currently viewing शिव विवाह की धूम

शिव विवाह की धूम

मीरा सिंह ‘मीरा’
बक्सर (बिहार)
*******************************

महाशिवरात्रि विशेष…

भोले बाबा सज-धज आए
करके बैल सवारी,
दर्शन के अभिलाषी नैना
पुलकित सब नर-नारी।

डम-डम डमरू बोल रहा है
गूँज रहा जयकारा,
जय शिव भोले बम-बम भोले
नाम जगत में प्यारा।

भूत-पिशाच बने बाराती
यह बारात निराली,
देख हुई मूर्छित माँ नैना
लिए हाथ में थाली।

वेश बदल जब आए भोले
सबने रूप निहारी,
शिव शंभू जग के रखवाले
महिमा अद्भुत न्यारी।

शिव विवाह की धूम मची है
चर्चा सारे जग में,
बाबा नगरी सजी-धजी है
भोले दिखते सबमें।

मंगल गायन करें हवाएँ,
रात गजब मतवाली।
दिन पावन है बहुत सुहावन,
सब सुख देने वाली॥