कुल पृष्ठ दर्शन : 62

शिव-शंभू मेरे भोलेनाथ जी

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासी
सहारनपुर (उप्र)
*************************************************

शिव-शंभू मेरे भोले नाथ जी।
अब जीवन आपके साथ जी॥

भटकूं भव के घोर तिमिर में,
दे दो अपना हाथ जी।
आप हो सारे जगत के स्वामी,
मेरे भी हो नाथ जी॥
शिव-शंभू मेरे भोले नाथ जी…

जतन करे न जो भव-मुक्ति,
आपके होते अनाथ जी।
महिमा सुन-गा कभी न थाकूं,
नाम लिखूं शिव माथ जी॥
शिव-शंभू मेरे भोले नाथ जी…

प्रति पल दान कृपा का दे दो,
मुख निकसे शिव गाथ जी।
तुमसे मिलना किस विध होय,
जानूं ना मैं पाथ जी॥
शिव-शंभू मेरे भोले नाथ जी…

तन में विराजो बन के भक्ति,
मन शक्ति के साथ जी।
हर स्पंदन शुभ-शुभ वंदन,
टेर सुनो प्राणनाथ जी॥
शिव-शंभू मेरे भोले नाथ जी…

आपकी जी-जी करते थकूं न,
रहूं सदा एकसाथ जी।
सांस-सांस जप-नाम न हो तो,
त्यागूं तुरत तन भाथ जी॥
शिव-शंभू मेरे भोले नाथ जी…

‘शिवदासी’ मन बना दो काशी,
उसमें रमो काशीनाथ जी।
शिव-शंभू मेरे भोलेनाथ जी,
अब जीवन आपके साथ जी…॥