हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
दीप जलें, मन महके (दीपावली विशेष)….
अन्धेरे में दीप जलें,
रोशनी का अम्बर
जगमगाता रहे हर दिन,
हो हमारी शुभ दीपावली।
जुगनुओं के टिमटिमाते इस आसमां में,
तारों की रोशनी का अपना संसार हो
दीप पर्व पर सारा जग प्रकाशमय हो जाए,
हो हमारी शुभ दीपावली।
मन में हो विश्वास,
महकें घर-आँगन खुशियों से
दीप से दीप जलें जीवन का अंधियारा दूर हो।
भगवान राम के नाम पर एक दीप जरूर जले…,
हो हमारी शुभ दीपावली॥