श्रीनिवास एन.
आंध्रप्रदेश
****************************************
श्रम आराधना विशेष…
श्रमिक लगातार कार्य करता है,
वर्षा-धूप को नहीं गिनता है
परिश्रम से थकता नहीं है,
पसीने को बहाने वाला है
श्रमिक एक श्रमजीवी है।
कार्य में आलस नहीं करता है,
जिम्मेदारी को समझता है
काम की प्रतीक्षा करता है,
निरंतर श्रम करने वाला है
श्रमिक एक योद्धा होता है।
श्रमिक ईमानदारी से रहता है,
श्रम के प्रति विश्वास करता है
वो तन-मन से मजबूत होता है।
कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करता है,
श्रमिक धैर्यशाली होता है॥