आगरा (उप्र)।
डॉ. शैलबाला अग्रवाल की पुस्तक ‘श्रीकृष्ण राधा चरितामृत’ एवं ‘चिरंजीवी हनुमान’ तथा कन्हैयालाल अग्रवाल ‘आदाब’ के खण्ड काव्य ‘विरहणी उर्मिला’ का लोकार्पण श्री सनातन धर्म मंदिर (शहजादी मंडी, आगरा) पर मनकामेश्वर के मुख्य महंत योगेश पुरी व दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के मुख्य महंत योगेश भारद्वाज, कवि सोम ठाकुर, शांति नागर व डॉ. कमलेश नागर ने किया। डॉ. शशि गोयल, डॉ. मधु भारद्वाज, हरीश अग्रवाल, नेहा अग्रवाल व डॉ. रमेश आनंद आदि उपस्थित रहे। संचालन सुशील सरित ने किया।