वृन्दावन (उप्र)।
अक्रूर ग्राम स्थित प्राचीन श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रीहनुमद् आराधन मण्डल द्वारा मण्डल का तेरहवाँ वार्षिकोत्सव अनेक प्रख्यात संतों-विद्वानों एवं धर्माचार्यों की सन्निधि में अत्यन्त श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर के प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित किया गया। मण्डल के संरक्षक डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, अध्यक्ष अशोक व्यास एवं आचार्य- भागवत पीठाधीश्वर मारूतिनंदनाचार्य वागीश महाराज ने अभिनंदन-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ठाकुर जी का पटुका भेंट कर सम्मान किया।