दिल्ली।
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में हिंदी अकादमी दिल्ली के सौजन्य से १० अक्टूबर को भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति प्रेम, सम्मान एवं अभिव्यक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।
प्राचार्य प्रो. वी.रवि ने अकादमी द्वारा चलाए जा रहे हिंदी प्रचार अभियान को पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुए आयोजन की स्वीकृति दी है। संयोजिका डॉ. पूनम सूद ने बताया कि अकादमी दिल्ली लगातार हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार और युवाओं में साहित्यिक चेतना जगाने के लिए कार्यरत है। इसी कड़ी में कॉलेज में यह कवि सम्मेलन आयोजित होगा, ताकि विद्यार्थियों को श्रेष्ठ कवियों की रचनाएँ सुनने का अवसर मिले। सम्मेलन में वरिष्ठ कवयित्री डॉ. पुष्पलता भट्ट, वरिष्ठ शायर मासूम गाजियाबादी, हास्य कवि डॉ. प्रतीक गुप्ता, गीतकार मेघश्याम मेघ और आशु कवि विकास मिश्र अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में विविधता, हास्य, गीत, गजल और प्रेरणादायक कविताओं का समागम देखने को मिलेगा।