कुल पृष्ठ दर्शन : 19

संकलन हेतु लघुकथाएं भेजने की अंतिम तारीख अब १५ जनवरी

उप्र।

उत्तर प्रदेश लघुकथाकार मंच के लिए उप्र के ही लघुकथाकारों द्वारा रचित लघुकथाओं के संकलन हेतु लघुकथाएं भेजने की अंतिम तारीख अब १५ जनवरी है। स्वीकृति की सूचना हेतु १५ जन. की प्रतीक्षा करें। इसमें उप्र के स्वर्गवासी लेखक भी शामिल होंगे।
मंच की ओर से शोभना श्याम ने बताया कि लघुकथाएं एवं परिचय सिर्फ मेल (shobhanashubhi @gmail.com, shobhnashy am62@gmail.com) से भेजें, व्हाट्सएप एवं डाक से नहीं। उप्र के मूल निवासी तथा १० वर्ष वहाँ रहते हुए ही लघुकथा लेखन में संलग्न अथवा संप्रति उप्र में रहते हुए लघुकथा लेखन में सक्रिय लेखक ही इसमें शामिल होंगे। योजना अनुसार सर्वोत्तम ४ लघुकथा तथा परिचय (पूरा नाम, शैक्षणिक योग्यता, लघुकथा लेखन का मुख्य काल, प्रथम प्रकाशित लघुकथा, प्रकाशित लघुकथा संग्रह के नाम आदि) भेजना अनिवार्य है। लघुकथा साहित्यिक रूप से शुद्ध होनी चाहिए, क्योंकि यह कार्य विशुद्ध साहित्यिक भावना से किया जा रहा है।