कुल पृष्ठ दर्शन : 6

संगोष्ठी में हुआ ‘कुछ राब्ता है तुमसे’ का लोकार्पण

हैदराबाद (तेलंगाना)।

मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी के गच्ची बावली स्थित दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिव केंद्र के हिंदी प्रभाग के तत्वावधान में केंद्र के पुस्तकालय भवन में प्रवीण प्रणव की सद्यःप्रकाशित समीक्षा कृति ‘कुछ रास्ता है तुमसे’ का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी भी हुई।
इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. गोपाल शर्मा ने विस्तार से पुस्तक के लेखकीय सरोकार और विश्वदृष्टि की पड़ताल करते हुए घोषित किया कि इसके भीतर सामाजिक परिवर्तन की कामना अंतर्निहित है और सलीके से सहेजे गए इसके १० अध्याय पुराण कथ्य के पाँचों लक्षणों से युक्त है। मणिपुर विवि और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि के पूर्व आचार्य डॉ. देवराज ने आभासी सत्र से अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कृति का ताना-बाना बहुत ही बारीक है, जो केवल साहित्यिक मूल्यों तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक, ऐतिहासिक और लोक मानस के वर्तमान में प्रासंगिक बहुरंगी धागों से निर्मित है। अध्यक्षता प्रतिष्ठित लेखिका डॉ. अहिल्य मिश्र ने कहा कि सागर की तह तक जाकर अपने पाठकों को सुंदर और बेशकीमती मोती लाकर दिए ‌है।
आरंभ में समारोह के सूत्रधार प्रो. ऋषभदेव शर्मा ने पुस्तक का सामान्य परिचय दिया।
समारोह का संचालन कथाकार रवि वैद ने किया।