कुल पृष्ठ दर्शन :

You are currently viewing संगोष्ठी में हुआ लघुकथाओं का वाचन, समझीं बारीकियाँ

संगोष्ठी में हुआ लघुकथाओं का वाचन, समझीं बारीकियाँ

इंदौर (मप्र)।

विचार प्रवाह साहित्य मंच ने शनिवार शाम को इंदौर प्रेस क्लब सभागृह में लघुकथा संगोष्ठी आयोजित की। इसमें १३ लघुकथाकारों ने पर्यावरण संरक्षण, नैतिक और जीवन मूल्य विषय पर आधारित लघुकथाओं का वाचन किया।
प्रारम्भ में मंच के अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव श्रीमती माधुरी व्यास ने रूपरेखा प्रस्तुत की। लघुकथा कार देवेंद्रसिंह सिसोदिया और श्रीमती भावना बर्वे ने लघुकथाओं पर समीक्षा प्रस्तुत की। संयोजन शालिनी बड़ोले और राधिका मंडलोई का रहा। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे व वरिष्ठ लेखिका श्रीमती कुसुमलता मंडलोई की विशेष उपस्थिति रही। श्रीमती अमिता मराठे, अर्चना पंडित, सुषमा व्यास और डाॅ. सुनीता फड़नीस आदि ने लघुकथा वाचन किया।
संचालन प्रचार प्रमुख श्रीमती राधिका दुबे ने किया। आभार महासचिव श्रीमती अर्चना मंडलोई ने माना।