दिल्ली।
लेखक यतीन्द्र मिश्रा के नवीन कविता संग्रह ‘बिना कलिंग विजय के’ का दिल्ली में ‘साहित्य तक’ कार्यक्रम में लोकार्पण हुआ। मशहूर नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी, गायिका विद्या शाह और साहित्य अकादमी पुरस्कृत अनामिका जी द्वारा यह लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मंच पर वाणी प्रकाशन ग्रुप की कार्यकारी निदेशक अदिति माहेश्वरी उपस्थित रहीं। यह नया संग्रह १२ वर्ष बाद प्रकाशित हुआ है, जिस पर अनामिका जी ने आशीर्वचन में कहा कि हमारे बीच बटुक संस्कार का आधुनिक कवि, महिलाओं का सम्मान करने वाला नवीन पुरुष है, जिसकी कविता संस्कार, साहित्य की गहरी समझ और मेहनत से लिखी जाती है।