अमरावती (महाराष्ट्र)।
करैरा के वरिष्ठ साहित्यकार रमेश वाजपेयी के कविता संग्रह ‘मधुर सुमन’ का चयन स्व. वाली बाई समीरमल जी भंडारी पुरस्कार हेतु किया गया है।
उक्त सम्मान इंदौर में २८ सितम्बर को एक समारोह में दिया जाएगा।
श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय (अमरावती) के प्रो. डॉ. संजय खडसे (अध्यक्ष चयन समिति) ने उक्त घोषणा करते हुए बताया कि सम्मान अखिल भारतीय साहित्य सभा अमरावती शाखा इंदौर के बैनर तले इंदौर स्थित फतेहपुरिया समाज भवन (मल्हार गंज) में दिया जाएगा। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी रहेंगे। अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन करेंगे। इस उपलब्धि पर साहित्यकार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, प्रो. जीतेन्द्र गुप्ता व सुभाष पाठक ‘जिया’ आदि ने बधाई दी है।