हरिद्वार (उत्तराखंड)।
‘वैदिक प्रकाशन’ (हरिद्वार) द्वारा काव्य संग्रह ‘संवेदनाओं की गूँज’ प्रकाशित किया जाना है। इस निमित्त १० जून तक रचना भेजने का अंतिम अवसर है।
सम्पादक व सहायक युगपुरुष कविवर ‘सूर्य’ (६३९५५०६९८२) ने बताया कि आज मानवीय संवेदना कुंठित हो गई है। इसलिए संवेदनशीलता बनाना सभी के लिए बहुत आवश्यक है। आप कोई कविता अथवा आलेख लिखें, जिसे परिचय तथा चित्र सहित व्हाट्सप्प संख्या पर भेज दीजिए।