इंदौर (मप्र)।
प्रतिवर्ष वामा साहित्य मंच के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय डाॅ. प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता ने नई पहल की है। देशभर से प्राप्त श्रेष्ठ कहानियों को चयनित (२०२४-२५) करके डाॅ. प्रेमकुमारी नाहटा की ५ कहानियों को सम्मिलित करकर साझा संग्रह ‘कहानियाँ आपकी और मेरी’ का विमोचन किया गया।
मंच की प्रचार प्रभारी सपना साहू ‘स्वप्निल’ ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कृति कर्मी संजय पटेल ने इस संग्रह की सराहना की और कहानियों को जीवन की दिग्दर्शिका बताया।
अध्यक्ष ज्योति जैन ने इस तरह के संग्रह को लेखन कौशल को बढ़ावा देने के साथ सम्मान का बड़ा कदम बताया। इस दौरान संकलन की सहयोगी उषा गुप्ता का सम्मान भी किया गया।विमोचन में सचिव स्मृति आदित्य, श्रीमती मुक्ता जैन, डाॅ. प्रत्युष जैन व मंच की लेखिकाएं उपस्थित रहीं।