दतिया (मप्र)।
मधुकर शोध संस्थान (दतिया) द्वारा ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ग्रंथ का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके लिए नि:शुल्क रूप से रचनाएँ शीघ्रता से आमंत्रित हैं।
संयोजक विनोद मिश्र सुरमणि (इंटेक दतिया चैप्टर, ९८९३४३७ ६१६) के अनुसार ‘शक्ति आराधना’ ग्रंथ की सफलता के बाद हम इस नए ग्रंथ का प्रकाशन कर रहे हैं, जो शिव मंदिरों पर आधारित है। ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ हेतु सभी से आग्रह है कि अपने निवास के जिले, जन्म भूमि अथवा कर्म भूमि के स्थान पर स्थापित शिव मंदिर के विषय में २ पृष्ठ का आलेख मंदिर एवं शिव के विग्रह के चित्र सहित भेजने का कष्ट करें। उक्त प्रकाशन नि:शुल्क है।