कुल पृष्ठ दर्शन : 10

You are currently viewing सदा करो सम्मान

सदा करो सम्मान

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

दया ग़रीबों पर करो, नहीं करो अपमान,
करो सहायता उनकी, और करो सम्मान।

और करो सम्मान, सदा तुम सुखी रहोगे,
मिले सदा आशीष, नहीं तुम दुखी रहोगे।

पर उपकार सुखकर, सदा ध्यान तुम यह रखो,
किसको है ज़रूरत, समझो ग़रीबी परखो॥