कुल पृष्ठ दर्शन : 32

सनातन आस्था ‘प्रयागराज’

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

सनातन आस्था का यह एक प्रमाण है,
जिसे देखो वही प्रयागराज जाने को तैयार है
रेलगाड़ी, बस, हवाई जहाज़, कार, मोटर साइकिल और ऑटो पर सवार।

चले जा रहे हैं एक ही ओर, सब कष्ट सहना है मंजूर,
समाचार पत्रों में रोज़ पढ़ रहे हैं यह समाचार,
वहाँ संगम तट पर पैर रखने को जगह नहीं, भीड़ है बेशुमार
अपने बलबूते पर काम करो शानदार।

बड़े पुण्य प्राप्त करने के लिए हैं सब तैयार,
जो पहुँचा वह नहीं चाहता जल्दी कर लें स्नान
क्यों अधैर्य ये पुण्य प्राप्ति में,
औरों के लिए छोड़ें स्थान॥