कुल पृष्ठ दर्शन : 22

समर्पित

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************

ये आँखों में कजरा,
ये बालों में गजरा
ये माथे पे बिंदिया,
चमकती है चमचम।

भँवे काली-काली,
ये गालों पर लाली
ये नथ नासिका की,
दमकती है दमदम।

अधर रस के प्याले,
ये कानों में बाले
गले कंठमाला,
महकती है महमह।

कोमल से हाथों पर,
मेंहदी की लाली
बालों में चूड़ियाँ,
खनकती हैं खनखन।

महावर की लाली,
ये बिछुओं की जाली
पैरों में पायल,
छमकती है छम-छम।

सजी लाल जोड़े में,
सजनी ये प्यारी।
पिया को समर्पित है,
सारी की सारी॥