जबलपुर (मप्र)।
संस्कारधानी की सशक्त हस्ताक्षर एवं अखिल भारतीय लेखक, कवि, कलाकार परिषद काशी (उप्र) के संयुक्त तत्वाधान में वंदे मातरम् कवि सम्मेलन एवं स्मृति सम्मान-मानद सम्मान का आयोजन उल्लास के साथ हुआ। मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे रहे। सम्मेलन में सभी कवि-कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की।
हस्ताक्षर के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव द्वारा शब्द-सुमनों से सभी का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. दीनदयाल तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि संतशरण श्रीवास्तव बच्चन, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक, मंगलभाव डॉ. विजय तिवारी, विशिष्ट-मानद सम्मान प्रदाता कवि इंद्रजीत तिवारी (संस्थापक अ.भा. लेखक, कवि, कलाकार परिषद), ओमप्रकाश पाण्डेय (उपकुलपति काशी हिंदी विद्यापीठ) और अध्यक्ष कवि संगम त्रिपाठी (संस्थापक-प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा) की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर आचार्य डॉ. दुबे, आरती श्रीवास्तव, अतिशी श्रीवास्तव व आराध्या सिंह ठाकुर आदि को सम्मानित किया गया।
परिषद के संस्थापक द्वारा साहित्य मनीषियों को विशेष मानद एवं सम्मेलन में सहभागी रचनाकारों को स्मृति सम्मानों से नवाजा गया। सरस्वती वंदना श्रीमती तरुणा खरे ने की। श्रीमती नवनीता दुबे, सत्येन्द्र शुक्ला, चंद्र किशोर चंदन, साधना शुक्ला, डॉ. सलमा जमाल व वंदना सोनी आदि ने सराहनीय रचनाएँ प्रस्तुत की।
संचालन गणेश श्रीवास्तव ने किया। आभार प्रदर्शन मदन श्रीवास्तव ने किया।