टीकमगढ़(मप्र)।
‘म.प्र.लेखक संघ’ की जिला इकाई टीकमगढ़ के तत्वावधान में स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति सम्मान-२०२२ हेतु प्रविष्टि आमंत्रित है। सन् २०१८ से २०२२ तक प्रकाशित पद्य पुस्तक की प्रति,जीवन परिचय सहित प्रविष्टि निःशुल्क भेजी जा सकती है।
साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बताया कि,प्रथम स्थान पर आने वाले कृतिकार को ११०० रु.नगद, शाल,श्रीफल स्मृति चिह्न एवं रंगीन आकर्षक सम्मान-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इनके सम्मान में एक ‘काव्य गोष्ठी’ भी आयोजित की जाएगी। पुरस्कार टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख ३१ जनवरी २०२२ है।