कुल पृष्ठ दर्शन : 5

You are currently viewing सम्मेलन में बाँधा देश भक्तिपूर्ण रचनाओं का समाँ

सम्मेलन में बाँधा देश भक्तिपूर्ण रचनाओं का समाँ

आगरा (उप्र)।

नगर की काव्य संस्था गीत चाँदनी के तत्वावधान में ४४वें वर्ष के ९वें मासिक कवि सम्मेलन का आयोजन संजीव आंजनेय स्वामी मंदिर के पवित्र प्रांगण नेकलस रोड पर डॉ. भीमराव आम्बेडकर की विशाल मूर्ति के सम्मुख विश्व-शांति कवि सम्मेलन के रूप में आयोजित किया गया। डॉ. प्रेमलता श्रीवास्तव (पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्षा व प्रोफेसर, हैदराबाद) ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
गीत चाँदनी के अध्यक्ष व वरिष्ठ गीतकार चंपालाल बैद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सम्मेलन के आरंभ में स्वामी जी की पूजा की गई और विश्व-शांति तथा देश की एकता व सुख-शांति के लिए प्रार्थना की गई। कवि संतोष कुमार मिश्र ‘माधुर्य’, अशोक आत्रेय, अंजनी कुमार गोयल व प्रणव कुमार सिंह आदि मंच पर उपस्थित रहे। मंदिर के पंडित गुण्डय्या स्वामी सम्माननीय अतिथि रहे। सम्मेलन में कवियों ने बुद्ध की शिक्षाओं, राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, विश्व-शांति व आतंकवाद जैसी ज्वलंत समस्याओं पर मार्मिक गीत, ग़ज़ल, हास्य-व्यंग्य और नयी कविताओं के साथ-साथ भक्ति प्रदान कविताओं का पाठ कर एक समाँ-सा बाँध दिया। पाठ आरती कुमारी, श्रीपूनम जोधपुरी, आदि ने भी किया।
कवि गोविंद अक्षय ने संचालन किया। कवयित्री रत्नकला मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।