कुल पृष्ठ दर्शन : 27

सम्मेलन में सुनाई वसन्त और फागुन की मस्ती से भरी कविताएँ

आगरा (उप्र)।

ज्ञानकोष क्लासेज (आगरा) के परिसर में वरिष्ठ साहित्यकार शीलेंद्र वशिष्ठ की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन हुआ। इसमें कवियों ने वसन्त, फागुन और होली की मस्ती से भरी सुंदर कविताएँ सुनाई।

         इसमें वरिष्ठ गीतकार परमानंद शर्मा, वरिष्ठ शायर प्रकाश गुप्ता ‘बेबाक’, डॉ. अलकेश एवं संजीव चौहान ‘शारिक’ ने सरस काव्यपाठ किया। नौजवान श्रोताओं ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से कविताओं का आनन्द लिया। संचालन कोचिंग निदेशक हितेश कुमार यादव ने किया।