कुल पृष्ठ दर्शन : 9

hindi-bhashaa

सशक्त हस्ताक्षर का वार्षिकोत्सव समारोह ११ मई को

जबलपुर (मप्र)।

संस्था सशक्त हस्ताक्षर का तृतीय वार्षिकोत्सव ११ मई को कलावीथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय (भंवरलाल गार्डन के पास) में दोपहर २ बजे से आयोजित है। समारोह के मुख्य अतिथि जगतबहादुर सिंह ‘अन्नू’ हैं। अध्यक्षता रिकुंज विज ‘रिंकू’ की रहेगी।
संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण में कवि संगम काव्योत्सव, द्वितीय में उद्बबोधन, अलंकरण व कृति विमोचन, सशक्त हस्ताक्षर स्मारिका का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह होगा। सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि वार्षिकोत्सव को भव्य बनाने में संस्था के अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. मुकुल तिवारी, सचिव गुलजारी लाल जैन व सहसचिव तरुणा खरे ‘तनु’ आदि सहयोग कर रहे हैं। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संयोजन में पाथेय, कादम्बरी, वर्तिका, त्रिवेणी परिषद व सांस्कृतिक अकादमी आदि ने भी कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है।