जबलपुर (मप्र)।
सशक्त हस्ताक्षर संस्था का तृतीय वार्षिक कार्यक्रम कला वीथिका में हर्षोल्लास के साथ हुआ। प्रथम चरण विराट कवि संगम काव्योत्सव के मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे रहे। अध्यक्षता डॉ. शिव शरण श्रीवास्तव ‘अमल’ (छ्ग) ने की। देश-प्रदेश से आए प्रसिद्ध कवियों ने इस अवसर पर बेहतरीन काव्यपाठ किया।
आयोजन के द्वितीय चरण में सशक्त हस्ताक्षर स्मारिका तृतीय विशेषांक का विमोचन, अलंकरण, सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि नगर निगम (जबलपुर) के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू रहे। अध्यक्षता निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, परमाध्यक्ष डॉ. हरिशंकर दुबे थे। विशिष्ट अतिथि में रत्ना श्रीवास्तव, आनंद ज्योति पाठक, प्रदीप कुमार जानी,उमेश साहू ओज, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक, डॉ. विजय तिवारी व अरूण शुक्ल की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों के समक्ष कत्थक गुरु आरती श्रीवास्तव के निर्देशन में बालिकाओं ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य के आयोजनों के लिए हर संभव मदद एवं आमजन को सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया। सभी अतिथियों को पुष्प माला, शाल, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, कलमश्री व मान-पत्र से सम्मानित किया गया၊
सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। अखिलेश खरे अखिल, सोहन परोहा सलिल, प्रेरणा प्रचारिणी हिन्दी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी, मदन श्रीवास्तव, विवेक शैलार, बालमुकुंद लखेरा, रागिनी मित्तल, रंजना गौतम, डाॅ. आशा श्रीवास्तव, डॉ. उर्मिला कुमारी ‘साँईप्रीत’ एवं ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि की शानदार प्रस्तुतियाँ रही।
संचालन संस्थापक गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा’ व सह-संचालन सिद्धेश्वरी सराफ का रहा। आभार प्रदर्शन सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी ने व्यक्त किया।