कुल पृष्ठ दर्शन : 260

साख बनाओ

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

साख बनाओ
पुरुषार्थ प्रेरणा
नाम कमाओ।

भला करना
जीवन अनमोल
नहीं भूलना।

लेना संकल्प
करेंगे समाज में
नव प्रकल्प।

सदा चमके
स्वर्णिम हो भारत
नित दमके।

देना सम्मान
मान सबका करें
हो स्व का मान।

मत भूलना
भू सबसे पहले
फर्ज निभाना।

आए विपत्ति
बाजी लगाना जां की
आगे बढ़ना।

हो प्रेमभाव
खाना रोटी बाँट के
न हो अभाव।

याद रखना
बात देश की हो तो
आगे रहना।

पुण्य कमाना
लालच से परे हो
मान बढ़ाना॥