सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************
बड़ी कोशिश लगाई पर
सामना कर नहीं पाए,
हमारी वायु सेना से-
मुक़ाबला कर नहीं पाए।
मिसाइल छोड़ी थी तुमने
सोच डर जाएगा भारत,
हवा में ही उड़ा दी सब-
वो नीचे गिर नहीं पाया।
फैलाते वे रहे दहशत
यही एक चाल चलते,
नहीं उनमें ये है शक्ति-
सामना कर नहीं सकते।
सम्हल जाओ कहा था पर
तुम शायद सुन नहीं पाए,
अकड़ किस बात की करते-
समझ हम ये नहीं पाए।
हमारे लोग जो खोए
नहीं हम देख पाएंगे,
नसीहत दे दी है हमने-
वहाँ ख़ुश हो रहे होंगे।
हमारे वीर सैनिक जो,
सुरक्षा करते सीमा की।
नमन उनको मैं करती हूँ-
दुआएँ हैं यही सबकी॥