हैदराबाद (तेलंगाना)।
कादम्बिनी क्लब हैदराबाद के तत्वावधान में रविवार को क्लब की मासिक गोष्ठी का आयोजन महिला दक्षता समिति एज्युकेशनल इंन्टिट्यूशन (चंदा नगर) के सभागार में डॉ. सरोज बजाज के सौजन्य से हुआ। इसमें सभी ने काव्य गोष्ठी और विहार यात्रा का आनंद उठाया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. अहिल्या मिश्र एवं कार्यकारी संयोजिका मीना मुथा ने बताया कि डॉ. बजाज के निमंत्रण पर क्लब के सदस्य नर्सिंग कॉलेज में पहुंचे और भ्रमण किया। तत्पश्चात साहित्यिक कार्यक्रम में डॉ. मिश्र, डॉ. बजाज, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शुक्ल (वरिष्ठ पत्रकार) मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन हुए। माँ शारदे की छवि पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। फिर शिल्पी भटनागर ने सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुति दी। डॉ. मिश्र ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात् अनुवादक जी. परमेश्वर को भी मंच पर आमंत्रित कर उनके सानिध्य में गोष्ठी प्रारम्भ की गई। उपस्थित साहित्यकारों ने अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं की प्रस्तुति दी। गीता अग्रवाल, के.पी. अग्रवाल, डॉ. मुमताज़ सुल्ताना, नीतीश पांडे, एवं डॉ. आशा मिश्र ‘मुक्ता’ आदि ने राष्ट्रीय स्वर के साथ सावन की फुहारों से भी रसान्वित कविताएँ पढ़ी। डॉ. शुक्ल ने रचनाओं की सराहना की।
मीना मुथा ने सफल संचालन किया। प्रवीण प्रणव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।