पटना (बिहार)।
भाषा सहोदरी हिन्दी द्वारा ८ दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी अधिवेशन मलेशिया की राजधानी कुलालाम्पुर में आयोजित किया गया। बिहार से साहित्यकार डॉ. बिन्देश्वर प्रसाद गुप्ता ने भी सहभागिता की, जिन्हें साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु ‘भाषा सहोदरी सम्मान’ दिया गया।
भारत के महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, व कर्नाटक आदि प्रांतों से साहित्यकारों ने इसमें भाग लिया। आपने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन (पटना) का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मेलन द्वारा हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रचार से संबंधित किए कार्यों से परिचित कराया, साथ ही अपनी कविता ‘हिन्दी है राष्ट्रभाषा’ का पाठ भी किया।
अधिवेशन की अध्यक्षता मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त-राजदूत बी.एन. रेड्डी ने की। अधिवेशन में हिन्दी के विद्वानों, विदुषियों एवं साहित्यकारों ने अपने-अपने प्रांत में हिंदी की दशा-दिशा से परिचित कराया तथा संवैधानिक परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार द्वारा हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में लागू नहीं होने के लिए चिंता प्रकट की।