जयपुर (राजस्थान)।
भव्या फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं भारत श्री सम्मान-२०२५ कार्यक्रम करते हुए विभूतियों को सम्मानित किया गया। कालिंदी ऑडिटोरियम में इस समारोह में साहित्य, शिक्षा व चिकित्सा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मान देने के क्रम में जाँजगीर जिले के साहित्यकार त्रिभुवन लाल साहू को भी शील्ड, प्रमाण-पत्र एवं जयपुरी पगड़ी से सम्मानित किया गया।