कुल पृष्ठ दर्शन : 19

साहित्यकार प्रमोद पटले सम्मानित

जयपुर (राजस्थान)।

पिंक सिटी जयपुर में नवोदय सम्मान समारोह २०२५ में साहित्यकार प्रमोद पटले (छग) को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संत मीराबाई सा नव उदय साहित्य सम्मान २०२५ तथा ज्ञान उदय फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल आइकन अवार्ड २०२५ से सम्मानित किया गया। नव उदय प्रकाशन के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश जांगिड़, सत्यनारायण पाटोदिया, नन्द लाल शास्त्री तथा नव उदय की निदेशक श्रीमती शिव्या जैन उपस्थित रहीं।